जलभराव ने अलवर भिवाड़ी मेगा हाइवे को किया बंद, जलभराव को लेकर लोगो को परेशानी

भिवाड़ी अलवर न्यूज़

भिवाड़ी अलवर से भिवाड़ी को जोड़ने वाले मेगा हाइवे का समापन धारूहेड़ा तिराहे पर होता है। इसके हरियाणा की सीमा लग जाती है, इस हाइवे के वाहन चालक हरियाणा में प्रवेश नहीं कर रहे है। मूलाधार बारिश ने इस तिराहे को झील बना दिया है। आमजन व छोटे वाहन चालक इसमें फंसे नहीं, लेकिन इस रास्ते पर कोई हादसा न हो इसके बचाव के लिए प्रशासन ने इस रास्ते पर रोक लगा दी और वाहनों को इस रास्ते से निकलने की रोक के लिए संकेतक लगाए गए है। पुलिस कर्मियों को आमजन वाहन को पीछे लौटने के लिए लगाए गए। तेज बारिश होने के कारण बायपास पर कई फीट तक पानी भर गया। दोबारा बारिश होने के कारण समस्या और भी बाद गई। आशियाना बगीचा की दीवार भी थोड़ी टूट गई और सोसाइटी के अंदर भी पानी भर गया। सोसाइटी के अंदर पानी रोकने के लिए मिट्टी की दीवार लगाई गई, जिससे पानी तो रुक गया, लेकिन यातायात की समस्या हो गई।

वाहनों को आने-जाने में दिक्कत

बायपास की दर्जनों सोसायटी, बाजार, भगत ङ्क्षसह कॉलोनी को भिवाड़ी, नीलम, चौक, अजंता चौक एवं उद्योग क्षेत्र से जोडऩे वाले तीन मार्ग हैं। सीईटीपी से नगीना गार्डन तोते हुए भगत सिंह कॉलोनी जाने वाले रास्ते पर प्रशासन ने सीईटीपी पर पानी निकासी के लिए रोड पार कर पाइप लाइन डाली हुई है। बीड़ा के पीछे वाले रोड पर जलभराव है। मंशा चौक पर पुराने आरटीओ कार्यालय होते हुए जलदाय कार्यालय को जाने वाले रोड पर भी जलभराव है। इस तरह बायपास पर जाने वाले तीनो मुख्य मार्ग बंद है। जलभराव के कारण वाहन चालक को मंशा चौक से खिजूरिवास टोल होते हुए बायपास पर आना पड़ता है। जयपुर-दिल्ली से धारूहेड़ा होकर, भिवाड़ी आने वाले वाहनों को भी कापड़ीबास मिनी हाईवे से होकर भिवाड़ी मोड़ आना पड़ रहा है।

See also  भिवाड़ी की यूआईटी पुलिस ने आरिफ नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया, कंपनी की वारदात आई सामने

जलभराव के कारण लोगो की समस्या

धारूहेड़ा तिराहा अलवर बायपास पर जलभराव से हालात खराब हो गए थे। पानी सोसाइटी, घर और दुकानों के अंदर घुस गया। रेवाड़ी-पलवल हाइवे को सुखाने के लिए एक निजी भूमि किराए पर ली थी।

ये भी पढ़े: भिवाड़ी से धारूहेड़ा में फिर आया काला पानी, राजस्थान प्रशासन के खिलाफ मामला दर्ज

उस भूमि पर गड्डा कर पंप किया गया था। पानी सोसाइटी के अंदर न जाये इसके लिए रेवाड़ी-पलवल हाइवे और मेगा हाइवे के बॉर्डर पर मिट्टी की दीवार बनाई गई थी।

बीड़ा कार्यालय के आगे धरना प्रदर्शन

बायपास पर जलभराव के विरोध में कांग्रेस नेता इमरान खान ने लोगो के साथ मिलकर बीड़ा कार्यालय के आगे धरना प्रदर्शन किया। इस मौके पर वक्ताओं कहा कि नगर परिषद बोर्ड, विधायक, सांसद, केंद्रीय मंत्री, राजस्थान, हरियाणा और केंद्र में एक ही पार्टी की सरकार है। इसके बाद भी जलभराव का कोई हल नहीं हो पा रहा। बायपास के लोग घरो में कैद है और व्यापारियों का व्यापर चौपट हो चुका है। भिवाड़ी के लोगो के साथ अन्याय हो रहा है। बीड़ा के सीईओ धरना स्थल पर नहीं पहुंचने पर लोगो ने गुस्से में नारेबाजी की। इसके बीड़ा के सीईओ धरना स्थल पर ज्ञापन लेने पहुंचे, तब जाकर धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ।

पोस्ट को शेयर करे