भिवाड़ी में दो बदमाश पकडे गए, जो गाय की तस्करी कर रहे थे। जिसमे से पांच गायों को मुक्त कराया और गौशाला में भिजवाया गया है। चौपानकी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किये गए एक बदमाश के पैर में चोट लगने के कारण उसे अलवर के लिए रेफर किया गया है। दोनों बदमाश गाय को पिकअप में भरकर गोकशी के लिए ले जा रहे थे।
चौपानकी थाना अधिकारी नाथूलाल मीणा ने बताया
उन्होंने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के सारे खुर्द गांव के पास गौ तस्कर एक पिकअप में गायों को भरकर गोकशी के लिए ले जा रहे है। जिस पर तुरंत ही पुलिस मौके पर पहुंची और सारे खुर्द गांव के रास्ते पर नाकाबंदी करवाई। उसी के दौरान एक पिकअप को रुकवाया, जिसमे पांच गाय भरी थी।
ये भी पढ़े: आबकारी निरोधक दल ने 12 गाँवो में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की, 177 लीटर हथकढ़ शराब बरामद
पांचो गाय के मुंह और पैर रस्सियों से बांध रखे थे। जैसे ही पुलिस ने बदमाशों को रुकवाया, बदमाश पिकअप छोड़कर भागने लगे। इस दौरान एक बदमाश के पैर में चोट लग गई।
बदमाशों की पहचान
इसी दौरान पुलिस ने पिकअप छोड़कर भाग रहे नूह मेवात का रेहना निवासी मुन्ना, पुत्र रफीक मेव और हमीराका निवासी सद्दाम, पुत्र रहीम को गिरफ्तार किया। मुन्ना को चोट लगी तो उसे भिवाड़ी अस्पताल से अलवर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस ने पांचों गाय को अपने कब्जे में लेकर बाबा मोहन राम गौशाला में भिजवा दिया है। पुलिस घायल मुन्ना मेंव का इलाज करवा रही है और वही सद्दाम से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है।