Headlines

भिवाड़ी में गौ तस्करी करते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार किया, पांच गाय को पुलिस ने मुक्त कराया

भिवाड़ी चौपानकी न्यूज़

भिवाड़ी में दो बदमाश पकडे गए, जो गाय की तस्करी कर रहे थे। जिसमे से पांच गायों को मुक्त कराया और गौशाला में भिजवाया गया है। चौपानकी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किये गए एक बदमाश के पैर में चोट लगने के कारण उसे अलवर के लिए रेफर किया गया है। दोनों बदमाश गाय को पिकअप में भरकर गोकशी के लिए ले जा रहे थे।

WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now

चौपानकी थाना अधिकारी नाथूलाल मीणा ने बताया

उन्होंने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के सारे खुर्द गांव के पास गौ तस्कर एक पिकअप में गायों को भरकर गोकशी के लिए ले जा रहे है। जिस पर तुरंत ही पुलिस मौके पर पहुंची और सारे खुर्द गांव के रास्ते पर नाकाबंदी करवाई। उसी के दौरान एक पिकअप को रुकवाया, जिसमे पांच गाय भरी थी।

ये भी पढ़े: आबकारी निरोधक दल ने 12 गाँवो में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की, 177 लीटर हथकढ़ शराब बरामद

WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now

पांचो गाय के मुंह और पैर रस्सियों से बांध रखे थे। जैसे ही पुलिस ने बदमाशों को रुकवाया, बदमाश पिकअप छोड़कर भागने लगे। इस दौरान एक बदमाश के पैर में चोट लग गई।

बदमाशों की पहचान

इसी दौरान पुलिस ने पिकअप छोड़कर भाग रहे नूह मेवात का रेहना निवासी मुन्ना, पुत्र रफीक मेव और हमीराका निवासी सद्दाम, पुत्र रहीम को गिरफ्तार किया। मुन्ना को चोट लगी तो उसे भिवाड़ी अस्पताल से अलवर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस ने पांचों गाय को अपने कब्जे में लेकर बाबा मोहन राम गौशाला में भिजवा दिया है। पुलिस घायल मुन्ना मेंव का इलाज करवा रही है और वही सद्दाम से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है।

पोस्ट को शेयर करे
READ  भिवाड़ी एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी के मामले में बड़ा खुलासा, 16 बार एसपी महिला की जासूसी की गई
WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now