Headlines

धारूहेड़ा बस स्टैंड के पास से दो भाई के अपहरण का मामला पंहुचा आईजी के पास, डीएसपी करेंगे जाँच

भिवाड़ी धारूहेड़ा न्यूज़

धारूहेड़ा बस स्टैंड पर एक कार व दो बाइक पर सवार बदमाशों ने दो भाइयों को अपहरण करने का प्रयास किया और बाद में दोनों के साथ मारपीट भी की। पीड़ितों पर यह आरोप है कि पिछले महीने से कार्रवाई करने के लिए सेक्टर छह थाने के चक्कर काट रहे है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। परेशान होकर पीड़ित ने रेवाड़ी आईजी के पास शिकायत दर्ज की। आईजी ने मामले की जाँच करने के लिए रेवाड़ी डीसीपी को सौंप दी।

बास रोड के सैयद कॉलोनी के सोहनलाल ने बताया

उन्होंने बताया कि वह और उसका भाई राधेश्याम शनि मंदिर के पास एक मिष्ठान भंडार के पास गए थे। जैसे ही दोनों भाई बाहर निकलते है, तो एक कार व दो बाइक पर सवार होकर आए बदमाश उनका अपहरण करके कार में डालने का प्रयास करते है, लेकिन वह शोर मचा देते है और अपहरण होने से बच जाते है।

ये भी पढ़े: धारूहेड़ा से फ़िल्मी स्टाइल में किया युवती का अपहरण, खैरथल के होटल के मालिक व अन्य लोगो ने बचाया युवती को

उसके बाद बदमाश दोनों पर लाठी व डंडो से हमला करते है। जिससे वह घायल होकर वही गिर जाते है। उसके बाद दोनों भाइयों को मीरपुर सीएमसी में भर्ती करवाया गया है। एक का कान का पर्दा फट गया है।

पीड़ित भाइयों ने आईजी को शिकायत

मेडिकल रिपोर्ट पुलिस को देने के बावजूद अपहरण करने वाले और मारपीट करने वाले पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिन बदमशों ने दोनों भाइयो पर हमला किया है। वह कुख्यात बदमाश है। उन बदमाशों के ऊपर धारूहेड़ा थाने में कई मामले दर्ज है। इतना ही नहीं वह सरेआम गैर-कानूनी अवैध कारोबार करते है। पीड़ित ने परेशान होकर अपना मामला आईजी के पास शिकायत दर्ज की। आईजी ने कहा है कि उनके मामले की जाँच रेवाड़ी डीएसपी करेंगे।

पोस्ट को शेयर करे
See also  भिवाड़ी नगर परिषद के एसटीपी प्लांट और स्ट्रीट लाइट्स हो सकती है बंद, 3.5 करोड़ का बिजली बिल बकाया