टपूकड़ा एसडीएम समेत भिवाड़ी के दो DSP के तबादला, 155 पुलिस अधीक्षक का भी हुआ तबादला

भिवाड़ी टपूकड़ा न्यूज़

कार्मिक विभाग ने एक आदेश जारी करते हुए राज्य में 83 आरएएस अधिकारियों के तबादले किए है, जबकि गृह विभाग ने 155 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और डीएसपी स्तर के अधिकारियों का स्थानांतरण किया है।

टपूकड़ा एसडीएम का तबादला

हाल ही में टपूकड़ा एसडीएम के रूप में नियुक्त नीतू करोल का फिर से तबादला कर दिया गया है। अब उन्हें टपूकड़ा से हटाकर बांदीकुई, दौसा में सहायक कलेक्टर के पद पर नियुक्त किया गया है। टपूकड़ा में एसडीएम का पद फिलहाल खाली है और वहां किसी अधिकारी की नियुक्ति नहीं की गई है।

ये भी पढ़े: भिवाड़ी में अनिल कुमार गोयल बने सब रजिस्ट्रार, 341 तहसीलदार अधिकारियों के हुए तबादले

इसी तरह, खैरथल-तिजारा जिले के मुंडावर उपखंड अधिकारी सुरेंद्र प्रसाद का भी तबादला कर उन्हें अलवर के रामगढ़ में एसडीएम के पद पर नियुक्त किया गया है। मुंडावर में भी एसडीएम का पद खाली है और वहां भी किसी अधिकारी की नियुक्ति नहीं की गई है।

155 पुलिस अधीक्षकों का भी हुआ तबादला

गृह विभाग ने 155 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों का भी हुआ तबादला किया है। हाल ही में महिला अपराध अनुसंधान सेल, भिवाड़ी में तैनात एएसपी राजवीर सिंह का तबादला झुंझुनू कर दिया गया है, जबकि डीग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार यादव को भिवाड़ी में नियुक्त किया गया है। इसके अलावा, भिवाड़ी साइबर क्राइम के उप पुलिस अधीक्षक मुनेश मीणा का तबादला कर उन्हें करौली के हिंडौन सिटी में तैनात किया गया है।

पोस्ट को शेयर करे
See also  फूलबाग में हार्डवेयर की दुकान में घुसे बदमाश, तांबे के वायर चोरी कर ले गए, सीसीटीवी में कैद चोरी की वारदात