
तिजारा के श्रीमोनी बाबा गोशाला में नीदरलैंड के 15 पर्यटक ने भ्रमण किया, दूध और गोबर की तकनीक समझी
तिजारा के श्रीमोनी बाबा गोशाला एंव आश्रम सूरजमुखी में नीदरलैंड से 15 पर्यटक पहुंचे। लुडेंस के नेतृत्व में आए इन पर्यटकों ने दो घंटे गोशाला में बिताए। गोशाला कमेटी के सचिव देशपाल यादव और कोषाध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने राजस्थानी परंपरा के अनुसार तिलक लगाकर और पगड़ी पहनाकर पर्यटकों का स्वागत किया। उन्हें गऊ माता की…