Headlines

भिवाड़ी में ओलेक्स साइट पर ठगी का शिकार हुए शुभम मिश्रा, ठगों ने युवक से 23,500 रूपये लेकर फरार

भिवाड़ी खैरथल न्यूज़

भिवाड़ी में ओलेक्स साइट पर एक नई घटना सामने आई है, जिसमे अलीगढ़ के रहने वाले शुभम मिश्रा को शिकार बनाया गया। शुभम ने साइट पर एक फ़ोन देखा था और विक्रेता को संपर्क किया। उसके बाद शातिर ठगों ने युवक के पास लुभावने मैसेज किया और युवक को झांसे में ले लिया। ठगी ने युवक से 23,500 रूपये ट्रांसफर करा लिए। ठगों ने युवक को भिवाड़ी के आलमपुर मंदिर पर बुलाया था। उसके बाद उन्होंने युवक को आधार कार्ड की फोटो कॉपी करवाने भेज दिया और उसके बाद वह फरार हो गए।

पीड़ित युवक शुभम मिश्रा ने बताया

उन्होंने बताया कि ठगों उसे अपनी कार में बैठाकर आलमपुर मंदिर के पास लेकर आए थे और ठगी ने पहले 23,500 रूपये ट्रांसफर करा लिए थे। ठगी ने युवक को आधार कार्ड की फोटो लेने के लिए भेज दिया, उसके बाद ठगी फ़ोन दिए बिना द्रारा हो गए। उसके बाद, युवक भिवाड़ी के फेज 3 थाने में शिकायत दर्ज कराने पंहुचा।

ये भी पढ़े: भिवाड़ी की एक सोसाइटी में रहने वाले के साथ क्रेडिट कार्ड फ्रॉड, निकाले 92 हज़ार रूपये

लेकिन मामला हरियाणा के होने की वजय से युवक को हरियाणा के धारूहेड़ा थाने भेज दिया, लेकिन हरियाणा थाना में भी युवक की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। युवक को वापस भिवाड़ी भेज दिया।

युवक ने बताया

उन्होंने कहा कि यह घटना उनके लिए बहुत दर्दनाक थी। उन्हें लगता है कि जागरूकता के कारण ऐसी घटनाएं बढ़ रही है। उन्होंने ऐसे मामले में कई लोग ठगी का शिकार हो चुके है। ऐसे मामलों में पुलिस की मदद लेना जरुरी है। यह उन लोगों के लिए है, जो ऑनलाइन ओलेक्स जैसी साइट्स से सामान खरीदने वालों के लिए है। ठगी की घटना बढ़ती जा रही है।

पोस्ट को शेयर करे
See also  भिवाड़ी के 120 स्कूलों की सीबीएसई क्लस्टर एथलेटिक मीट का समापन, विद्यार्थियों ने जीता रजत-स्वर्ण पदक