मुंडावर थाने में एक महिला ने 20 से 25 पुलिसकर्मियों पर उनके घर में घुसकर अभद्र व्यवहार, मारपीट करने, दस लाख रूपये के सोने-चाँदी के जेवर ले जाने और घर में तोड़ फोड़ के गंभीर आरोप लगाए है। इस मामले को लेकर महिला ने कोटकासिम तहसीलदार को राज्यपाल, गृहमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम पर ज्ञापन सौंपा है।
महिला ने बताया
उन्होंने बताया कि मुंडावर थाने के पुलिसकर्मी रूप सिंह, देव पाल, नरेश यादव, धर्मपाल, महेंद्र कुमार, विनोद कुमार और राजीव डूडी सहित करीब 25 से 30 पुलिसकर्मी उनके घर में घुस आए। इसके घर में बुरी तरह तोड़फोड़ मचा दी। खिड़कियों को तोड़ने के बाद संदूक और अलमारी के ताले तोड़ दिए।
पुलिसकर्मी ने महिलाओं के साथ क्या किया
पुलिसकर्मी ने उनको एक जगह इकठ्ठा किया और उनके कपडे फाड़कर बेइज्जत किया। इसके साथ ही उन्होंने संदूक और अलमारी का सामान को भी अस्त व्यस्त कर दिया और अलमारी में रखे गहने और नगद रुपये निकाल लिए। जिसमे करीब 18 तोला सोना था और 4 से 5 किलों चांदी थी।
ये भी पढ़े: ग्रामीणों ने किया विरोध शराब गोदाम का लाइसेंस रद्द, जिला आबकारी विभाग ने जारी किये आदेश
दस लाख रूपये का सामान पुलिसकर्मी ने चोरी कर ले गए। ज्ञापन में महिला ने द्वेष भावना के चलते यह कार्रवाई की गई है। ज्ञापन में दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई है।
खैरथल तिजारा के एसपी ने बताया
उन्होंने बताया कि महिला सहित उनके परिवार के करीब 25 से 30 लोगों के खिलाफ साबी नदी में अवैध खनन करने, पुलिसकर्मी के साथ मारपीट, पुलिसकर्मी का मोबाइल लेकर अवैध खनन के समय बनाई गई वीडियो को डिलीट करने और उनके साथ जबरदस्ती अवैध खनन के काम में ली जा रही जेसीबी मशीन को छीन कर ले जाने का मामला दर्ज है। इस मामले की जाँच चल रही है। सभी दोषियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिसकर्मी के खिलाफ झूठा ज्ञापन दिया जा रहा है।