टपूकड़ा थाना क्षेत्र के छापर गांव ने अज्ञात चोर एक घर के अंदर से भैंस चोरी कर ले गए बदमाश। चोरो ने भैंस को घर से 500 मीटर पैदल ले जाने के बाद गाड़ी में चढ़ा कर फरार हो गया। इस संबंध में टपूकड़ा थाने में मामला दर्ज कराया गया है।
छापर गांव के निवासी साजिद ने बताया
उन्होंने बताया कि उसकी दो महीने पहले ब्याही हुई भैंस को छप्पर में से खोलकर ले गए। चोरों ने भैंस को करीब 500 मीटर दूर पैदल ले जाने के बाद वहां खड़ी एक गाड़ी में बैठाकर फरार हो गए।
ये भी पढ़े: भिवाड़ी के टपूकड़ा से फेक आर्मी आई डी बनाकर ठगी करने वालो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सुबह जब वह भैंस का दूध निकालने के लिए गया, तो उसकी भैंस वहां नहीं थी और उसे भैंस चोरी होने की जानकारी मिली। इसके बाद साजिद ने टपूकड़ा थाने में अपने भैंस चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
भैंस चोरी करने की रिपोर्ट दर्ज
साजिद ने पुलिस से उसकी भैंस को जल्द से जल्द बरामद करने और अज्ञात चोरो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की माँगा की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है। मामले में जल्द ही खुलासा करने का प्रयास किया जा रहा है।