भिवाड़ी के फूलबाग थाना क्षेत्र में एक डकैती की घटना सामने आई। कहरानी औद्योगिक इलाके रेलसी मेटल कंपनी में कुछ बदमाशों ने हमला किया। बदमाश कंपनी की दीवार फांदकर अंदर घुसे और उन्होंने सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट की और उन्हें बंधक बनाया। इसके बाद बदमाशों ने कुछ कर्मचारी जो अंदर सो रहे, उनके साथ मारपीट की। और उन कर्मचारियों को भी बंधक बना लिया। बदमाशों ने कंपनी से कई टन एल्युमिनियम और किलों कॉपर अपनी पिकअप गाड़ी में भरकर ले गए।
कंपनी के कर्मचारी ने बताया
उन्होंने बताया कि अचानक से कई लोग कंपनी के अंदर घुस गए। उनके हाथ में डंडे और हथियार थे। बदमाशों ने कर्मचारियों के साथ मारपीटकर वही बंधक भी बनाया था। बदमाश ने जाते समय कर्मचारियों का फ़ोन भी ले गए
और अपनी पहचान छुपाने के लिए कमपनी में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी उठा कर के गए। बदमाशों को पिटाई से कई मजदूरों को चोट लगी है, जिनका इलाज अस्पताल में किया गया हैं।
फूलबाग थाना में मामला दर्ज कराया
कहरानी औद्योगिक इलाके रेलसी मेटल कंपनी में हुई घटना की जानकारी मिलते ही फूलबाग थाना में मामला दर्ज कराया। भिवाड़ी ASP अतुल साहू ने मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जाँच चल रही है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस प्रयास कर रही है।