Headlines

भिवाड़ी के थड़ा गाँव में एक व्यक्ति के घर में घुसकर मारपीट की और उनके बच्चों को अपहरण कर लिया

भिवाड़ी टपूकड़ा न्यूज़

भिवाड़ी के थड़ा गांव में बटाई की जमीन को लेकर खेत में स्थित मकान में रह रहे एक व्यक्ति के मकान में करीब आधा दर्जन बदमाश घुसकर उसमे रखे सोने-चाँदी के जेवरात लूट ले गए और जाते समय उसकी बेटी और तीन महीने के बच्चे का अपहरण कर ले गए। साथ ही यह भी धमकी देकर गए कि इस बारे में पुलिस को सूचना दी, तो जान से मरने की धमकी देकर गए। इस मामले की जब पुलिस में कोई मामला दर्ज नहीं किया, तो पीड़ित ने कोर्ट का सहारा लिया और कोर्ट के आदेशों के बाद भिवाड़ी में मामला दर्ज किया गया।

टपूकड़ा के उदयपुर के सकुर ने बताया

उन्होंने बताया कि उसने भिवाड़ी थाने में मामला दर्ज करवाया है। उसने पुलिस में बताया कि वह थड़ा गांव में बटाई के लिए जमीन ले रखी है। जिसमे बने हुए मकान में वह अपनी पत्नी और बेटी के साथ रहता है। वह टपूकड़ा के उदयपुर गांव के रहने वाले आरोपी मुस्तफा पुत्र रहमान, रहमान पुत्र बिक्कन, तारीफ पुत्र सूबेदार एक राय होकर उसके मकान में घुस गए और सभी ने आते ही घर में लूटपाट मचा दी। सभी के हाथों में हथियार थे।

बदमशों ने घर के लोगों से कहा

बदमाशों ने उसकी पत्नी के साथ मारपीट की और धमकाते हुए कहा कि यदि शोर मचाया तो सभी को जान से जायेंगे। इस दौरान बदमाशों ने उसके और उसकी पत्नी के हाथो व पैर बांधकर वही पर पटक दिया। आरोपी मुस्तफा ने देसी कट्टा दिखाया और उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। हथियार को देखकर सभी डर गए और किसी ने शोर भी नहीं मचाया। उसके बाद सभी आरोपी उसकी बेटी शहनाज उसके साथ तीन महीने के बच्चे को भी जबरदस्ती अपहरण कर ले गए।

See also  भिवाड़ी स्टेडियम का निर्माण कब होगा पूरा? जाने क्या है देरी की वजह

ये भी पढ़े: मिर्चोनी गांव में हुई फायरिंग का मामला, अरशद के शव को किया सुपुर्द-ए-खाक, ग्रामीणों परिजनों की मांग

साथ ही वहां पर कड़ी उनकी मोटरसाइकिल को भी ले गए और उसकी बेटी शहनाज ने पहनी हुई सोने की करीब डेढ़ तोला सोने की हसली, बाली और पैर की कड़ी सहित मकान में रखे लाखों रूपये के सोने चांदी और 20 हजार रूपये नगद भी ले गए।

पीड़ित ने दर्ज एफआईआर में बताया

उन्होंने बताया कि आरोपी मुस्तफा पहले भी उनके गांव में उनके घर पर जाकर उनकी बेटी व पत्नी के साथ बदतमीजी कर चुका है। वह गलत नीयत से घर में घुसा था। इसको लेकर मटिला पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज थी, लेकिन पुलिस ने उसमे भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने से आरोपियों के हौसले बुलंद हो गए और इन्होने इस घटना को अंजाम दे डाला। इस घटना को लेकर पीड़ित ने एक शिकायत पत्र भिवाड़ी में महिला थाना में दिया, लेकिन वहां भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। आखिर में पीड़ित ने कोर्ट का सहारा लिया और कोर्ट के दखल के बाद पुलिस मामला दर्ज कर लिया।

पोस्ट को शेयर करे