Headlines

कोटकासिम में एक टन कॉपर से भरी ब्रेजा गाडी को लुटा, बदमाशों गाड़ी को छोड़ फरार

भिवाड़ी कोटकासिम न्यूज़

कोटकासिम थाना क्षेत्र के पुर गांव के पास एक कॉपर से भरी हुई गाड़ी को बदमशों ने लूट लिया। रेवाड़ी से किशनगढ़बास जा रही ब्रेजा कार में करीब एक टन कॉपर के वायर भरे हुए थे। पुर गांव में कोटकासिम किशनगढ़ रोड पर स्थित दुर्गा माता के मंदिर के पास जायलो गाड़ी में आए करीब 4 से 5 बदमाशों ने गाड़ी गाड़ी के सामने अपनी गाड़ी लगा दी और ब्रेजा गाड़ी में बैठे दो लोगों के साथ मार-पिटाई कर वहीं पर सड़क किनारे पटक दिया और उनकी गाड़ी को लेकर फरार हो गए।

WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now

बदमाश गाड़ी को लेकर फरार

बदमाश ब्रेजा गाड़ी से कॉपर को निकाल कर अपनी जायलो गाड़ी में भर ले गए और ब्रेजा गाड़ी को क्षेत्र के नीमलाका गांव के पास तिजारा की तरफ जाने वाली सड़क पर छोड़कर फरार हो गए। कोटकासिम थाना पुलिस ने लूटी हुई गाड़ी को बरामद कर लिया। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है। इस मामले में अभी किसी की भी तरफ से थाने में कोई लिखित में शिकायत दर्ज नहीं दी गई है।

कोटकासिम थानाधिकारी नंदलाल जांगिड़ ने बताया

उन्होंने बताया कि रेवाड़ी के दो व्यक्ति ने एक ब्रेजा गाड़ी में करीब एक टन कॉपर के वायर भरकर किशनगढ़ बास के लिए निकले थे। कोटकासिम थाना क्षेत्र के पुर गांव के पास जायलो गाड़ी में आए करीब 4 से 5 बदमाशों ने उनकी ब्रेजा गाड़ी के सामने अपनी जायलो गाड़ी लगा दी और उन्हें रोक लिया।

WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now

ये भी पढ़े: भिवाड़ी अलवर बाईपास पर स्थित इलेक्ट्रॉनिक की दुकान पर दो युवकों ने 60 हजार रूपये चोरी किये

READ  भिवाड़ी के कहरानी में कंपनी पर डकैती, बदमाशों ने कर्मचारियों को बनाया बंधक, लुटे लाखों के एल्युमिनियम

कार से उतरे चार से पांच बदमाशों ने उन्हें घेर कर गाड़ी से नीचे उतारा और उनके साथ मारपीट करके कॉपर से भरी गाड़ी को लूट कर तिजारा की तरफ फरार हो गए।

पुलिस को मिली ब्रेजा गाड़ी

पुलिस को वारदात पता लगी, तो उन्होंने नाकाबंदी शुरू कर दी। बदमाशों ने आगे जाकर ब्रेजा गाड़ी में भरी कॉपर को अपनी जायलो गाड़ी भरकर ले गए और ब्रेजा गई को तिजारा के पास छोड़कर चले गए। पीड़ित ने तुरंत कोटकासिम पुलिस को सुचना दी। सुचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक बदमाश गाड़ी और कॉपर लेकर भाग गए। पुलिस बदमाशों को तलाश कर रही है।

पोस्ट को शेयर करे
WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now