Headlines

बीड़ा की लापरवाही के कारण प्रोजेक्ट में पार्किंग स्पेस नहीं छोड़ा, प्रोजेक्ट काम न होने पर बीड़ा पर जुर्माना

भिवाड़ी ग्रीन एरिया न्यूज़

भिवाड़ी बीड़ा द्वारा धारूहेड़ा मोड़ से टोल प्लाजा तक अलवर बाइपास पर 4.5 किलोमीटर लंबा सिक्स लेन प्रोजेक्ट दो साल पहले शुरू किया गया था। इस प्रोजेक्ट पर कुल 37 करोड़ रूपये खर्च होने का अनुमान है। काम तय समय से एक साल से ज्यादा पिछड़ चुका है। निर्माण एजेंसी पर जुर्माना भी लगाया गया है, लेकिन इस प्रोजेक्ट की प्लानिंग में बड़ी खामी सामने आई है।

WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now

बीड़ा प्रोजेक्ट का काम

उनका काम पूरा होने से पहले ही अपने बने बनाए ग्रीन एरिया को उजाड़कर उसे वाहनों की पार्किंग के लिए रिजर्व जगह का रूप देना पड़ा। इस पुरे प्रोजेक्ट की प्लानिंग पर ही बीड़ा ने करीब 10 लाख रूपये खर्च किए है। इसकी प्लानिंग जयपुर के एक फार्म में कराई गई। जिस पर तत्कालीन अधिकारियों की सहमति के बाद काम शुरू हुआ था, लेकिन शहर की मांग और जरूरतों का ध्यान नहीं रखा गया। जिसका नतीजा यह है।

प्रोजेक्ट में कुछ नया बदलाव

इस प्रोजेक्ट में दो जगह आमूलचूल परिवर्तन करना पड़ रहा है। ऐसे में अब कोणार्क सोसायटी से जेनेसिस मॉल के सामने तक और रॉयल प्लाजा से लीजेंड सेंट्रा मॉल तक करीब 70 से 100 मिटेर एरिया के ग्रीन एरिया को खत्म करने की कवायद शुरू कर दी गई है। यहाँ ग्रीन एरिया की जगह टाइल्स लगाकर वाहनों के लिए पार्किंग बनाई जाएगी।

WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now

बीड़ा अधिकारी ने बताया

उन्होंने बताया कि इन दोनों प्वाइंट पर वाहनों की पार्किंग के कारण यहाँ शाम के समय हालात बेहद खराब हो जाते है। ऐसे में यहाँ पार्किंग बनाए जाने का प्लान किया है। साथ ही यहाँ से हटाई जा रही ग्रिल वगैरह का उपयोग हरीश बेकरी के समीप किया जाएगा। अभी प्रोजेक्ट पूरा नहीं हुआ है और न ही ग्रीन एरिया विकसित हो पाया था। ऐसे में दो जगह अभी पार्किंग के लिए जगह बनाई जा रही है। यह व्यवस्था अस्थाई है। इसे बदलकर फिर से ग्रीन एरिया का रूप दिया जा सकता है।

READ  ग्रामीणों ने किया विरोध शराब गोदाम का लाइसेंस रद्द, जिला आबकारी विभाग ने जारी किये आदेश

प्रोजेक्ट की शुरुआत कैसे हुई

इस प्रोजेक्ट की शुरुआत अतुल प्रकाश, सीईओ, बीड़ा में 37 करोड़ रूपये की लगत के बाइपास पर सिक्स लेन प्रोजेक्ट की शुरुआत 2022 में हुई थी। जिसके निर्माण कार्य का ठेका जयपुर की पारुल कंस्ट्रक्शन एंड कंपनी को दिया गया था। इस प्रोजेक्ट को एक साल में पूरा किया जाना था।

ये भी पढ़े: मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन ने भिवाड़ी को जिला बनाने की मांग, मुख्यमंत्री के नाम एडीएम को ज्ञापन सौंपा

लेकिन बारिश, बिजली लाइनों की शिफ्टिंग व ग्रेप की पाबंदियों के कारण पहले यह काम पिछड़ता चला गया। इसलिए इस काम को पूरा करने की अंतिम डेडलाइन 2024 तय की गई थी, लेकिन तब भी यह काम पूरा नहीं हुआ।

एजेंसी को जुर्माना लगाया

निर्माण एजेंसी को करीब दो करोड़ रूपये का जुर्माना भी लगाया गया है कि इस प्रोजेक्ट का काम खत्म करना है। लेकिन कुछ पाबंदी लगी रहने के कारण काम बंद है। अगर हालात ऐसी रहे, तो एक बार फिर से प्रोजेक्ट की समय सीमा बढ़ानी पड़ेगी।

पोस्ट को शेयर करे
WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now