साइबर थाना पुलिस ने तीन युवकों को भिवाड़ी से गिरफ्तार किया। इन तीनों युवक ने खेत में टावर लगाने के नाम पर खजूरी जाटी के युवक से लाखों रुपये ठगे हैं। पुलिस ने जिन तीनों युवक को गिरफ्तार किया है। अजय उर्फ बालू, मनिन्द्र उर्फ मोनू व मोनू निवासी प्रेम नगर हांसी के है। तीनों युवकों को कोर्ट में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया गया है।
साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सतीश ने बताया
उन्होंने बताया कि आरोपी अजय उर्फ बालू और मनिन्द्र उर्फ मोनू भाई हैं और तीसरा आरोपी मोनू चचेरा भाई है। तीनों ने मिलकर ठगी का नेटवर्क बनाया। वह भिवाड़ी में किसी फ्लैट में किराये पर लेकर रह रहे थे। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस ने खजूरी जाटी निवासी मुकेश की शिकायत पर मामला दर्ज किया था।
शिकायतकर्ता ने बताया
उन्होंने कहा कि उनके पास एक फ़ोन आया था कि आपके खेत में मोबाइल फोन का टावर लगना मंजूर हुआ है। युवक ने कंपनी के टावर लगवाने के अलग-अलग फायदे बताते हुए उसे अपनी बातों में उलझा लिया। जिसके बाद उन्होंने उनके व्हाट्सएप पर जिंदल टॉवर कारपोरेशन कंपनी की तरफ से एक अप्रूवल लेटर भेजा गया।
ये भी पढ़े: भिवाड़ी में ओलेक्स साइट पर ठगी का शिकार हुए शुभम मिश्रा, ठगों ने युवक से 23,500 रूपये लेकर फरार
युवकों ने टावर लगाने के नाम पर उससे 2 लाख 53 हजार 600 रुपये ट्रांसफर करवा लिए। लेकिन उसके बाद उसे अपने साथ हुए ठगी का पता चला, तो उन्होंने पुलिस को शिकायत दर्ज करा दी।
जांच अधिकारी रामकिशन ने बताया
उन्होंने बताया कि वह आरोपी फ़ोन करके लोगों को लालच देते और विश्वास दिलाने के लिए फर्जी फोटो भेज देते थे। जिसके बाद दस्तावेज के नाम पर पैसे ऐंठ लेते थे। इस मामले में कई आरोपी शामिल है। जिनके बैंक खाते प्रयोग किए गए हैं। आरोपी दोनों सगे भाई कक्षा बारहवीं पास है और चचेरा भाई कक्षा तीसरी पास है। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।