कोटकासिम में नए कोर्ट भवन का निर्माण शुरू, जिला न्यायाधीश ने भूमि पूजन किया

कोटकासिम न्यूज़

कोटकासिम में न्याय व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। दो करोड़ 56 लाख रुपए की लागत से बनने वाले नए सिविल कोर्ट भवन का भूमि पूजन जिला एंव सत्र न्यायाधीश हरेंद्र सिंह ने अपनी पत्नी नीलम सिंह की उपस्थिति में किया।

न्यायाधीश हरेंद्र सिंह ने बताया

उन्होंने बताया कि वर्तमान में कोर्ट भवन में सुविधाओं की कमी को देखते हुए यह नया भवन बनाया जा रहा है। यहाँ पर मौजूद भवन में न्यायाधीश के बैठने के लिए भी पर्याप्त स्थान नहीं है। नए भवन का बजट पहले ही स्वीकृत हो चुका था और अब टेंडर जारी कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है।

भवन में क्या-क्या सुविधाएं

भवन का निर्माण ग्राउंड फ्लोर तक ही किया जाएगा, लेकिन भविष्य में आवश्यकता के अनुसार इसका विस्तार किया जा सकेगा। नए भवन में वकीलों के लिए चैंबर की सुविधा के साथ-साथ आम जनता के लिए छाया,

ये भी पढ़े: भिवाड़ी स्टेडियम का निर्माण कब होगा पूरा? जाने क्या है देरी की वजह

पीने का पानी और बैठने की व्यवस्था भी की जाएगी। कोटकासिम-किशनगढ़ रोड से सिविल कोर्ट तक का मार्ग न्याय पथ के नाम से जाना जाएगा।

कार्यक्रम में कौन-कौन शामिल रहे

इस कार्यक्रम में सिविल न्यायाधीश तमन्ना कौशिक, एसडीएम रेखा यादव, बार संघ अध्यक्ष विकास यादव और इसके अलावा अन्य वकील भी उपस्थित रहे।

पोस्ट को शेयर करे
See also  मंत्री टीका राम जूली बोले राजस्थान में गृह मंत्री जरुरी, व्यापरियों ने 6 घंटे तक हाईवे जाम किया