Headlines

कलेक्टर किशोर कुमार ने ततारपुर में रात्रि चौपाल का आयोजन किया, गांव वासियों ने समस्या को प्रस्तुत किया

भिवाड़ी ततारपुर न्यूज़

कलेक्टर किशोर कुमार ने टपूकड़ा के ग्राम पंचायत ततारपुर में रात्रि चौपाल का आयोजन किया। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा अपनी समस्याएं जिला कलेक्टर के सामने रखी गई। जिस पर कलेक्टर ने समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करने के लिए संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों से जानकारी लेकर समस्याओं निस्तारण के निर्देश दिए। रात्रि चौपाल के दौरान कुल 20 परिवार दर्ज किए गए।

WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now

जिला कलेक्टर किशोर कुमार के सामने मामले प्रस्तुत किए

इस दौरान जिला कलेक्टर के सामने 20 मामले रात्रि चौपाल में प्रस्तुत किए गए, जैसे-पीएम सम्मान निधि, पट्टा दिलाने, जोहड़ में अवैध अतिक्रमण हटाने, जल जीवन मिशन के संबंध में, जमाबंदी में शुद्धिकरण, कृषि कनेक्शन दिलाने, खाद्य सुरक्षा में नाम जोड़ने, अतिक्रमण हटाने आदि। जिसमे प्रकरणों के समाधान के लिए मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दिए गए। कलेक्टर किशोर कुमार ने ग्राम वासियों को जल संरक्षण के बारे में जागरूकता किया और साथ ही बताया कि आगामी समय में जिले भर में राजस्व अभियान चलाकर रास्ते खोलने एंव अतिक्रमण हटाने का कार्य किया जाएगा।

रात्रि चौपाल का आयोजन का मुख्य उद्देश्य

कलेक्टर ने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य है कि प्रशासन पंचायत स्तर पर पहुंच कर आपकी समस्याओं का समाधान पंचायत स्तर पर ही हो जाए, इसके लिए रात्रि चौपाल का आयोजनकर प्रशासन आपके घरों तक पहुँचा रहा है, ताकि आपको उपखंड या जिला मुख्यालय नहीं आना पड़ेगा। कृषि विभाग के अधिकारी ने सिंगल सुपर फास्फेट उर्वरक के मिनरल्स प्रतिशत एंव फायदों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कृषि विभाग की विभिन्न योजनाएं जैसे तारबंदी योजना, फॉर्म पॉन्ड योजना, प्याज भंडारण सहित अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now
READ  आपनो बाज़ार लेकर आया भिवाड़ी के लिए ब्रांडेड कपड़ों का बेहतरीन कलेक्शन

समाज कल्याण के लिए कौन-कौन सी योजनाएं

समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र कुमार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अरविंद गेट ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे खाद्य पदार्थो में मिलावट के प्रति जागरूक, वृध्द जन पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री पालनहार योजना,

ये भी पढ़े: कोटकासिम में महिला और बालिकाओं को दी पोषण की जानकारी, बीबीरानी गवर्नमेंट कॉलेज में हुआ आयोजन

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, सशक्त खैरथल तिजारा, लाडो योजना, स्वास्थ्य जीवन शैली नवचार, तंबाकू फ्री कैंपियन, जल जीवन मिशन, पीएम सूर्यघर योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना के बारे में विस्तार से आवेदन की प्रक्रिया के बारे में बताया।

रात्रि चौपाल आयोजन में शामिल रहे

इस दौरान भिवाड़ी एडीएम अश्विन के पंवार, टपूकड़ा SDM लाखन सिंह गुर्जर, तहसीलदार शैतान सिंह, विकास अधिकारी, सरपंच व संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी व बड़ी संख्या में आम जन उपस्थित रहे।

पोस्ट को शेयर करे
WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now