भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र स्थित भवानी मेटल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से करीब 83 लाख रूपये के कॉपर वायर लेकर गायब हुए ट्रक को भिवाड़ी पुलिस ने बरामद कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर चोरी किए गए माल को भी बरामद कर लिया है।
भिवाड़ी थाना अधिकारी देवेंद्र प्रसाद शर्मा ने बताया
उन्होंने बताया कि भवानी मेटल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मैनेजर परविंदर कुमार ने मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। कंपनी से तीन कॉपर वायर के बंडल लेकर एक गाड़ी गाजियाबाद के लिए रवाना हुई थी, लेकिन गाड़ी गाजियाबाद नहीं पहुंची और न ही ड्राइवर से संपर्क हो पाया।
ये भी पढ़े: बदमाशों ने खेतों में लगे 4 ट्रांसफार्मर से कॉपर और ऑयल चोरी किए, जेईएन ने मामला दर्ज कराया
ट्रांसपोर्टर से पूछताछ करने पर भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। गाड़ी में करीब 9 टन वजन के तीन कॉपर वायर के बंडल भरे हुए थे। बंडल की कीमत लगभग 83 लाख 83 हजार रूपये थी।
पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को किया गिरफ्तार
पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए तुरंत ही ट्रक और आरोपी ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी। पुलिस टीम ने भिवाड़ी से दिल्ली जाने वाले सभी रास्तों के सीसीटीवी फुटेज की जाँच की। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस टीम दिल्ली पहुंची और बी ब्लॉक करीब विहार, दिल्ली ट्रक तक पीछा करते हुए आरोपी ट्रक ड्राइवर सुरेश पुत्र सत्यवीर सिंह जाट को गिरफ्तार किया। आरोपी की निशानदेही पर ट्रक और 9 टन कॉपर वायर के बंडल भी बरामद कर लिए गए। पुलिस आरोपी ड्राइवर से पूछताछ कर रही है।