Headlines

भिवाड़ी की यूआईटी पुलिस ने आरिफ नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया, कंपनी की वारदात आई सामने

भिवाड़ी यूआईटी थाना न्यूज़

भिवाड़ी की यूआईटी थाना पुलिस ने नकबजनी की वारदात को अंजाम देने वाले टॉप 10 में शामिल बदमाश आरिफ को गिरफ्तार किया। साथ ही पुलिस ने बदमाश के कब्जे से कंपनी से चोरी की गई बैटरी की 20 प्लेट भी बरामद की है। यह बदमाश पहले भी शहर में कई जगह लूट नकबजनी और चोरी की वारदात को अंजाम दे चुका है।

WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now

यूआईटी पुलिस ने बताया

उन्होंने बताया कि शहर के अरावली विहार कॉलोनी में रहने वाले धनंजय कुमार पुत्र जवाहलाल सिंह राजपूत ने मामला दर्ज करवाया था कि कुछ बदमाश कंपनी की दीवार कूदकर अंदर आए और खिड़की को तोड़कर कंपनी के अंदर करीब 80 से 90 बैटरी और करीब 2000 किलो बैटरी की प्लेट चोरी कर ले गया। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की।

बदमाश आरिफ की सूचना मिली थी

डीएसपी प्रभारी प्रकाश सिंह को सूचना मिली थी कि यूआईटी थाने के नकबजनी के मामले में फरार आरोपी आरिफ भिवाड़ी के बस स्टैंड पर खड़ा है।

WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now

ये भी पढ़े: जयपुर आईजी ने चलाया एरिया डोमिनेशन अभियान, सात थानों की पुलिस ने 55 आरोपियों को पकड़ा

जिस पर DST प्रभारी प्रकाश सिंह हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश एंव वीरेंद्र सहित यूआईटी थाना पुलिस कांस्टेबल कविता और हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश और वीरेंद्र तुरंत ही भिवाड़ी बस स्टैंड पर पहुंचे। जहां बदमाशों को पकड़ा।

गिरफ्तार आरोपी ने बताया

गिरफ्तार आरोपी ने अपना नाम आरिफ पुत्र जमील खान निवासी नई बिछोर नूह मेवात बताया। पुलिस के द्वारा कड़ाई से पूछताछ में आरोपी ने कंपनी में चोरी में हुई वारदात को स्वीकार कर लिया और बदमाश के खिलाफ हरियाणा के पलवल, फरीदाबाद, पुनहाना सहित भिवाड़ी के करीब पांच मामले दर्ज है।

पोस्ट को शेयर करे
READ  बघाना गांव में एक विवाहिता ने अपने दो साल के बेटे के साथ फंदा लगाकर सुसाइड किया, घर के पीछे लटके मिले
WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now