भिवाड़ी को गुरुग्राम की तर्क पर विकास होगा, CS सुधांशु पंत ने दिए बड़े संकेत

भिवाड़ी को गुरुग्राम की तर्क पर विकास होगा न्यूज़

राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांश पंत ने भिवाड़ी को गुरुग्राम की तर्क पर विकसित करने के संकेत दिए है। जयपुर में आयोजित प्री-इन्वेस्टमेंट समिट में पंत ने कहा कि दिल्ली और गुरुग्राम के नजदीक होने के बावजूद भिवाड़ी उस तरह का डवलमेंट नहीं हो पाया, जिसकी जरुरत थी। इसलिए इस तरफ फोकस करना होगा। निवेशकों के लिए भी बेहतर संभावना वाला एरिया है।

सुधांश पंत ने कहा

कार्यक्रम में पंत ने नगरीय निकायों को सुदृढ़ करने की जरुरत जताते हुए कहा कि रूटीन के मामले में सरकार के पास नहीं जाना चाहिए।

ये भी पढ़े: भिवाड़ी से एनसीआर को बाहर किया जाए, बीएमआर अध्यक्ष द्वारा आयोजित की गई वार्षिक आम सभा

निकायों पर विश्वास जताते हुए ज्यादातर मामले उनके स्तर पर ही निस्तारण किया जाए। सरकार का काम पॉलिसी फ्रेमवर्क होना चाहिए।

शहरों में क्या-क्या विकसित होना है

द्रव्यवती नदी को लेकर पंत ने कहा कि यह प्रोजेक्ट अपने उद्देश्य में सफल नहीं हो पाया है। इसमें साफ और परिशोधित पानी बहना था, लेकिन अभी तक यह नहीं हो पाया। संबंधित एजेंसी अफसरों को देखना होगा आखिर ऐसा क्यों नहीं हो पाया। शहरों में प्रभावी ड्रेनेज और सीवरेज सिस्टम होना चाहिए। बिल्डिंग बायलॉज में संशोधन हो और हर भूखंड का कुछ हिस्सा पौधरोपण के लिए आरक्षित हो। सेटबैक में निर्माण गतिविधि को सख्त से रोका जाए। स्लम रि-डवलपमेंट की पुख्ता प्लानिंग की जरूरत।

पोस्ट को शेयर करे
See also  भिवाड़ी से एनसीआर को बाहर किया जाए, बीएमआर अध्यक्ष द्वारा आयोजित की गई वार्षिक आम सभा