Headlines

भिवाड़ी रोटरी क्लब ने दी 83 लाख की ब्लड कलेक्शन बस गुरुग्राम के रोटरी क्लब सेंटर में दी

भिवाड़ी रोटरी क्लब सेंटर न्यूज़

भिवाड़ी रोटरी क्लब ने सीएसआर के तहत करीब 83 लाख रूपये की ब्लड कलेक्शन बस को रोटरी ब्लड सेंटर गुरुग्राम को भेंट की। इसके जरिए अब भिवाड़ी सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों तक में रक्तदान शिविर लगाया जा सकेंगे। इस बस का पूरा उपयोग लिया जा सके और इसका संचालन अच्छी तरह से हो सके। इसके लिए बस को गुरुग्राम में स्थित रोटरी ब्लड सेंटर को सौंपा गया।

WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now

भिवाड़ी रोटरी क्लब के अध्यक्ष नीरज झालानी ने बताया

उन्होंने बताया कि यह बस सभी आधुनिक सुविधा से युक्त है। बस में 6 काउच, फ्रिज और सभी जरुरी चीजे मौजूद है। यह रक्तदान दाता के लिए रिफ्रेशमेंट के लिए फ्रिज और सभी जरुरी चीजे उपलब्ध है।

ये भी पढ़े: भिवाड़ी में साक्षरता दिवस का आयोजन, एनजीओ के संस्थापक को अवार्ड से सम्मानित किया गया

WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now

इसका उपयोग भिवाड़ी, गुरुग्राम सहित आसपास के ग्रामीण एरिया तक किया जाएगा। ब्लड कलेक्शन बस का उद्घाटन रिबन काटकर और रोटरी ब्लड बैंक द्वारा ब्लड डोनेशन कैम्प लगाकर किया गया।

रक्तदान शिविर में एकत्रित हुए

इस शिविर में 125 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। इस अवसर पर रोटरी चार्टर प्रेजिडेंट आरसी जैन, डिजीएनडी सीए बृजमोहन अग्रवाल, पीडीजी हरीश गौड़, प्रवीण लांबा, संजय गुलाटी, सरजीत यादव, प्रशांत खंडेलवाल, खेम गुप्ता, योगेश जैन, वीना यादव, विवेक जिंदल, एलएन शर्मा, विनय गुप्ता, आरके भारद्वाज, नरेंद्र गोयल सहित ब्लड सेंटर की टीम मौजूद रही। बस के साथ रोटरी के पदाधिकारी।

पोस्ट को शेयर करे
READ  प्रदीप दायमा को फिर से चुना गया खुशखेड़ा - करोली इंडस्ट्रियल एसोसिएशन का चेयरमैन
WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now