भिवाड़ी पुलिस ने डेढ़ महीने पुराने तांबा लूट कांड का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने लूटा गया तांबा, ट्रक और में इस्तेमाल की गई स्विफ्ट कार भी बरामद कर ली है।
चोरी करने वाले आरोपी
यह घटना जब की है, जब उत्तर प्रदेश के मैनपुरी निवासी ट्रक चालक सुरेंद्र सिंह तिरुपति इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, भिवाड़ी से कॉपर की रॉड लेकर वृंदावन जा रहा था।
ये भी पढ़े: भिवाड़ी में संचालित विद्या मेटर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में कॉपर की चोरी, यूआईटी थाने में मामला दर्ज
तब बीच में ढाबा परिसर के पास तीन बदमाश मोटरसाइकिल से आए और आकर चालक के साथ मारपीट की और तांबे से भरा ट्रक लूट ले गए।
थाना अधिकारी देवेंद्र प्रसाद शर्मा ने बताया
उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और साइबर सेल की मदद से पुलिस ने हरियाणा के नूह मेवात के रहने वाले रईस, अरबाज और भिवाड़ी के घटाल निवासी मोहन सिंह उर्फ़ मनी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने लगभग 5-6 टन तांबा बरामद किया है। बरामद तांबे की कीमत करीब 80 लाख रुपए है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की गहराई तक जाँच कर रही है।