भिवाड़ के कनिष्क ने साउथ इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में लिया भाग और जीता मेडल

भिवाड़ी कनिष्क ने जीता मेडल न्यूज़

नेपाल के दशरथ रंगशाला स्टेडियम काठमांडू में साउथ एशियन ओपन इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। जिसमे भिवाड़ी के खिजूरिवास गांव के कनिष्क यादव ने मेडल जीतकर भिवाड़ी का नाम रोशन किया है। कनिष्क के भिवाड़ी पहुंचने पर लोगों ने उसका भव्य स्वागत किया।

प्रतियोगिता में किस-किस ने भाग लिया

प्रतियोगिता का आयोजन नेपाल कराटे एसोसिएशन के प्रेसिडेंट बलराम मित्रा के द्वारा किया गया था। जिसमे नेपाल, भारत, भूटान, बांग्लादेश, श्रीलंका एंव वर्मा की टीम ने भाग लिया। प्रतियोगिता में करीब 6 देशों के 1500 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में भारत की टीम का नेतृत्व हंसी रजनीश चौधरी ने किया। संनसई मोहित श्रीवास्तव का चयन बतौर इंडियन टीम कोच के रूप में हुआ था।

कराटे प्लेनेट के कोच हेमंत कुमार ने बताया

उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में राजस्थान के भिवाड़ी के बच्चों ने भी मेडल जीता जिसमे 12 आयु वर्ग के भार में 35 केजी में कनिष्क यादव ने रजत पदक जीतकर अपने गांव व समाज का नाम रोशन किया। कनिष्क के विजेता बनने पर खिजूरीवास के सभी लोगों ने और शहर के पुरे यादव समाज द्वारा होनहार बच्चे को साफा एंव माला पहनाकर सम्मानित किया गया। साथ में उनके कोच हेमंत और सुनील बघेल का भी स्वागत किया गया।

कनिष्क ने पहले भी जीता मेडल

कनिष्क यादव ने पहले भी ऑल इंडिया नेशनल कराटे चैंपियनशिप प्रतियोगिता हरिद्वार, उत्तराखंड में नेशनल लेवल में गोल्ड मेडल जीता था।

ये भी पढ़े: जन्माष्टमी के दिन हुआ राजस्थान भिवाड़ी और राठीवास हरियाणा के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन

ऑल इंडिया कराटे इंडिपेंडेट कप में ताल कटोरा स्टेडियम नई दिल्ली में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर समाज का नाम रोशन किया है। इस दौरान गांव के सभी लोगो ने कनिष्क यादव के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी।

See also  भिवाड़ी के कमलेश ज्वेलर्स को बदमाशों ने लूटा, मालिक के पेट में से गोली आर पार

कनिष्क यादव ने बताया

कनिष्क यादव ने बताया कि उनके जीत का श्रेय अपने समाज सेवी दादा सुभाष यादव को दिया। कनिष्क ने कहा उनके सफलता के पीछे उनके दादा जी का बहुत बड़ा योगदान है। सुबह समय पर उठाना, घूमने ले जाना, समय-समय पर खेलने एंव पढ़ाई के लिए प्रेरित करते हुए मुझे आगे बढ़ाया।

कनिष्क के स्वागत के लिए कौन-कौन मौजूद

इस दौरान तिजारा के पूर्व विधायक संदीप यादव के भाई मनोज यादव, भिवाड़ी यादव समाज के अध्यक्ष राजेश यादव, महसचिव सुरेंद्र यादव, पूर्व अध्यक्ष सरजीत यादव, सुभाष यादव एंव डी के यादव, उपाध्यक्ष राजेश यादव, ब्र्हाप्रकाश यादव, सुरेंद्र यादव, राजू जैलदार, सुभाष यादव, पार्षद सुरेंद्र फौजी, राजवीर यादव एंव सूबे सिंह यादव, रामेश्वर दयाल, राजेश यादव, यादराम यादव, सरेश शर्मा, फूल सिंह, रामेश्वर जांगिड़, हंसराज पंच, दीपक यादव, सूबेदार रामकिशन, नत्थूराम, लक्ष्मण यादव सहित सैकड़ो ग्रामीण व महिलाएं मौजूद रहे।

पोस्ट को शेयर करे