भिवाड़ी कमलेश ज्वेलर्स लूट व हत्या में दिल्ली पुलिस ने तीसरे आरोपी को किया गिरफ्तार

भिवाड़ी कमलेश ज्वेलर्स न्यूज़

भिवाड़ी कमलेश ज्वेलर्स लूट व हत्याकांड में तीसरे आरोपी को दिल्ली पुलिस ने अजय उर्फ़ गोलू को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया गया और कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने अजय उर्फ़ गोलू को हिरासत में भेज दिया। दिल्ली पुलिस ने अजय उर्फ़ गोलू जो हरियाणा के (साफ्ला) का रहने वाला है। भिवाड़ी पुलिस गोलू को प्रोडक्शन वारंट पर लाने का प्रयास कर रही है। पुलिस अजय को भिवाड़ी लेकर उससे ज्वेलर्स घटनाक्रम के बारे में पूछताछ कर सके।

ज्वेलर्स के लूटपाट व हत्याकांड में पहला आरोपी गिरफ्तार

कामेश ज्वेलर्स के लूट व हत्या में पहला आरोपी जिसका चेहरा सोशल मीडिया पर वारयल हो रहा था। उसका नाम प्रीत है जिसने घबराकर खुद को दिल्ली पुलिस को सरेंडर किया।

ये भी पढ़े: कामेश ज्वेलर्स के लूट व हत्या में एक और आरोपी पकड़ा गया, पुलिस ने आरोपी को कैसे पकड़ा

उसके चाचा के सहयोग से वह पकड़ा गया था। भिवाड़ी पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट कर प्रीत को भिवाड़ी लाया और कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने प्रीत को सात दिन के रिमांड पर भेज दिया और उसने अपने सभी साथी के बारे में बता दिया।

दूसरा आरोपी भी कार सहित गिरफ्तार

दूसरा आरोपी पुलिस को हरियाणा हांसी में पकड़ा गया। जिसका नाम अनिल है। अनिल को कार के साथ हांसी में पकड़ा था। अनिल को गिरफ्तार कर भिवाड़ी लाया जा रहा था, तो उसने टॉयलेट के बहाने पुलिस कर्मी को धक्का मारकर भाग रहा था। वह गड्डे में जा गिरा, उसका पैर फैक्टचर हो गया। पुलिस जल्द से जल्द आरोपी पकड़कर उन्हें सजा दिलाना चाहती है ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।

पोस्ट को शेयर करे
See also  Manufacturing Facility: एरोलम ने भिवाड़ी में नई कंपनी शुरू की, 250 टन प्रतिमाह उत्पादन की क्षमता