जन्माष्टमी के दिन हुआ राजस्थान भिवाड़ी और राठीवास हरियाणा के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन

भिवाड़ी-हरियाणा में क्रिकेट मैच जन्माष्टमी पर हुआ न्यूज

भिवाड़ी स्पोर्ट्स क्लब, सर्व सेवा संस्थान और मानव मंगल विकास समिति के सदस्यों की ओर से भिवाड़ी के क्रिकेट क्लब और राठीवास हरियाणा के बिग बिटर्स क्रिकेट क्लब की टीमों में जन्माष्टमी के अवसर पर 22-22 ओवर्स का क्रिकेट मैच आयोजन किया गया। यह मैच बाबा मोहन राम काली खोली मंदिर के पास भिवाड़ी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया।

राजस्थान भिवाड़ी के क्रिकेट क्लब की टीम के रन

बीसीजी ग्राउंड के संचालक पोरस सिंह और हर्ष शर्मा ने बताया कि राजस्थान भिवाड़ी के क्रिकेट क्लब की टीम के कप्तान लव खन्ना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। उन्होंने 21.3 ओवर में 193 रन बनाकर ऑल आउट हो गए। उनकी टीम में से बल्लेबाज दिनेश गोटवाल ने 63 रन, दिनेश बिट्टू ने 50 रन, धर्मी दायमा ने 23 रन और नरेंद्र ने 13 रनों का योगदान दिया। राठीवास हरियाणा के बिग बिटर्स के गेंदबाज राशि भारद्वाज और मोनू भारद्वाज ने 3-3 विकेट, जतिंदर राठी ने 1 विकेट लिया।

राठीवास हरियाणा के बिग बिटर्स के क्रिकेट क्लब की टीम के रन

इसके जवाब में राठीवास हरियाणा के बिग बिटर्स के क्रिकेट क्लब की टीम ने 19 ओवर में 6 विकेट पाकर 194 रन बनाकर 4 विकेट से मैच जीत गए। जिसमे शिव कुमार ने 52 रन, जतिंदर राठी ने 43 रन, अमित कुमार ने 34 रन और मंजीत सिंह ने 27 रनों का योगदान दिया। राजस्थान भिवाड़ी की क्रिकेट टीम के गेंदबाज दिनेश गोटवाल और अनिल यादव ने 3-3 विकेट और अंकुश नागपाल ने 1 विकेट लिया।

राठीवास हरियाणा की टीम को सम्मानित किया

मैच में अच्छा प्रदर्शन करने पर राठीवास हरियाणा की टीम को राशि भारद्वाज “मैन ऑफ़ द मैन” बने, उन्हें यूके स्पोर्ट्स और भिवाड़ी स्पोर्ट्स क्लब की और से ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा बैट्समैन का अवार्ड्स दिनेश गोटवाल, बेस्ट गेंदवाल का अवार्ड्स अनिल यादव को दिया गया।

See also  भिवाड़ी पुलिस की गुंडागर्दी: पार्षद की शिकायत लेकर थाने पहुंची महिला को हेड कॉन्स्टेबल ने जड़ा थप्पड़, बाल पकड़ कर खींचे

ये भी पढ़े: भिवाड़ी बाबा मोहन राम के मेले में आयी 6 साल की बच्ची की तालाब में डूबने से मौत

राजस्थान भिवाड़ी के हरफनमौला खिलाड़ी दिनेश गोटवाल का शानदार प्रदर्शन भी राजस्थान की हार नहीं बचा पाया। भिवाड़ी क्रिकेट ग्राउंड की और से सभी खिलाड़ियों को रिप्लेसमेंट दी गई।

क्रिकेट मैच के दौरान खिलाडी और गणमान्य व्यक्ति शामिल थे

इस मैच में भिवाड़ी स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष दिनेश बेदी, ग्रीन रूट के डायरेक्टर अनूप अरोड़ा, रिशु शर्मा, पोरस सिंह, हर्ष शर्मा, यूके स्पोर्ट्स के डायरेक्टर मोनू, आरजे तालीम, लव खन्ना, डॉक्टर अमृतपाल घुम्मन, अनिल यादव, नरेंद्र कुमार, दीपक सिंह, सुमित कुमार, धर्मी दायमा, संदीप, ए आर पांडा, दिनेश बिट्टू, मुकुल, सतपाल राठी, संदीप राठी, मंजीत, धर्मेंद्र सिंह, अमित सहित कई खिलाडी और गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

पोस्ट को शेयर करे