कलेक्टर ने भिवाड़ी ज्वैलर्स के हत्याकांड में संवेदनशील क्षेत्र में किया निरीक्षण, और सुरक्षा बढ़ाने को दिए निर्देश

भिवाड़ी जिला कलेक्टर डॉ. अर्तिका शुक्ला न्यूज़

जिला कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने भिवाड़ी में कमलेश ज्वेलर्स पर हुई लूट और हत्या की घटना को लेकर घटनास्थल एंव संवेदनशील क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एडीएम भिवाड़ी अश्विन के पंवार, एडीएम मुकेश चौधरी और भिवाड़ी एसएचओ देवेंद्र शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

भिवाड़ी में सुरक्षा का प्रबंध

कलेक्टर शुक्ला ने गणपति मार्केट घटनास्थल एंव संवेदनशील क्षेत्र के आसपास का निरीक्षण कर सुरक्षा का मजबूत इंतजाम करने का आदेश दिया। उन्होंने अपराधियों गतिविधयों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

ये भी पढ़े: कमलेश ज्वैलर्स के हत्यारे ने एनकाउंटर के डर से किया सरेंडर, बदमाशों ने वारदात के एक दिन पहले की पार्टी

भिवाड़ी मोड़ स्थित पुल तथा मार्केट में कैमरे लगवाने तथा खराब कैमरे की मरम्मत कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को क्षेत्र में पुलिस सुरक्षा बढ़ाने के भी निर्देश दिए।

कलेक्टर ने किस-किस जगह का निरीक्षण किया

कलेक्टर ने आगामी जिला स्तरीय इन्वेस्टमेंट समिट को लेकर चयनित होंडा औद्योगिक इकाई में स्थित स्थल का निरीक्षण किया तथा आगामी इन्वेस्टमेंट सबमिट के सफल आयोजन के लिए होंडा औद्योगिक इकाई, जीएमडीआईसी तथा अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में आयोजन को लेकर सुक्षाव दिए गए। वही कलेक्टर ने श्री मोनी बाबा गौशाला का भी निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने गौवंशो को हरा चारा खिलाया और गौशाला की व्यवस्था की सराहना की। उन्होंने गौशाला परिसर में कदम्ब का पौधा लगाया।

पोस्ट को शेयर करे
See also  कमलेश ज्वैलर्स के हत्यारे ने एनकाउंटर के डर से किया सरेंडर, बदमाशों ने वारदात के एक दिन पहले की पार्टी