भिवाड़ी के रामपुर मूंडाना में संचालित एक कंपनी में लगी भीषण आग। कंपनी में आग के मामले में कंपनी प्रबंधन ने कंपनी में ही पहले से काम कर रहे कर्मचारी पर आग लगाने का आरोप लगाया और पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। कंपनी प्रबंधन ने इन कर्मचारी को पहले अभद्र व्यवहार करने के कारण उन्हें निकाल दिया था। इसी रंजिश के कारण उन्होंने रात के समय कंपनी में खड़ी बाइक के आग लगा दी। जिसमे पूरी कंपनी जलकर राख हो गई। इस दौरान बगल में संचालित एक कंपनी को भी भारी नुकसान हुआ था।
कंपनी में क्या विवाद हुआ
गुड़गांव के रहने वाले कंपनी के मालिक अतुल वर्मा पुत्र केआर वर्मा ने मामला दर्ज करवाया की उनकी कंपनी “मैसर्स अल्फ़ा प्लस ऑटोमोटिव” में संदीप निवासी शाहडोद ने 2021 से हेल्पर के पद पर करीब 12 महीने काम किया था। स्टाफ कर्मियों से छेड़छाड़ और बदतमीजी को लेकर उसे कंपनी से हटा दिया था।
ये भी पढ़े: भिवाड़ी सूरज सिनेमा के पास गत्ते की कंपनी में लगी आग
वह अपने पिता लख्मी को लेकर दोबारा कंपनी आया और उसके पिता अपने बेटे को दोबारा काम पर रखने के लिए कहने लगा। लख्मी ने कहा कि उनका बेटा काम करेगा तो इसी कंपनी में करेगा। किसी दूसरी कम्पनी में नहीं करेगा, लकिन संदीप को कंपनी प्रबंधन बलवंत सिंह ने मना कर दिया।
कंपनी में कैसे लगी आग
इसी रंजिश को लेकर कंपनी में दीवार फांदकर घुसा और अंदर खड़ी बाइक के आग लगा दी। जिससे कंपनी में आग लग गई। कंपनी में जितना भी ,माल था सब राख हो गया। कच्चा माल, तैयार माल, मशीनरी, लेखाजोखा के दस्तावेज और अन्य कीमती सामान जलकर राख हो गए। आग इतनी भयंकर थी कि पास की कंपनी गणेश इंटरप्राइजेज को भी चपेट में ले लिया। आग इतनी थी कि उस पर काबू पाना मुश्किल था, लेकिन बहुत मुश्किल से आग पर काबू पाया जा सका। इसमें साथ गाड़ियों ने करीब 24 से ज्यादा फेरे लगाए थे। कंपनी में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर मिल गया, सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर बच गया, जिसमे आग की घटना का सबूत था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और पुरे मामले की जंच कर रही है।