भिवाड़ी सेंट्रल मार्किट के व्यापरियों ने किया विरोध, बालक नाथ के आने पर भी नहीं हटे

bhiwadi dhrna treanders news

भिवाड़ी शहर में कमलेश ज्वेलर्स की शॉप पर हुई डकैती और हत्या के विरोध में व्यपारियों ने भिवाड़ी सेंट्रल मार्केट की सड़कों को जाम कर धरना पर बैठी। सभी दुकान बंद है और व्यपारी सड़क पर धरना दे रहे। उनका कहना है कि जब तक पांचो नकाबपोश को गिरफ्तारी नहीं होगी, जब तक धरना जारी रहेगा। सेंट्रल मार्किट में एक भी दुकान नहीं खोलेगी।

MLA महंत बालकनाथ पहुंचे धरना कर रहे व्यपारियों के पास

व्यपारियो को समझाने और सड़क पर लगे जाम को हटवाने के लिए भिवाड़ी एसपी खुद मौके पर पहुंची। उन्होंने व्यपारियो को समझाने की कोशिश की मगर, उन्होंने एक नहीं सुनी। इसके बाद खुद तिजारा विधायक महंत बालकनाथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने धरना दे रहे व्यपारियों से बातचीत करके उन्हें समझाने की कोशिश की। महंत बालकनाथ ने व्यपारियों से कहा-जो हुस गलत हुआ। इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बालकनाथ ने कहा-में आपके साथ हूँ। आप सब अपने लोग हो। अपनी ही सड़क है। में भी आप सब के साथ बैठूंगा, लेकिन धरना पर बैठने से अपने लोगो को ही परेशानी होगी। इसलिए बाबा बालकनाथ ने व्यपारियो से विनती करते हुए कहा धरना समाप्त करे।

व्यापारियों ने किसी की नहीं सुनी और अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा

व्यपारियो ने तिजारा विधायक महंत बालकनाथ की सभी बात सुनकर नकार दिया। धरने पर बैठे व्यपारियो ने बालकनाथ से कहा-हम सभी ने चुनाव में बीजेपी को वोट देकर आपको जिताया। उन्ही व्यपारियो को सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी। हम सभी व्यपारी आदमी है।

ये भी पढ़े: भिवाड़ी के कमलेश ज्वेलर्स को बदमाशों ने लूटा, मालिक के पेट में से गोली आर पार

See also  Bhiwadi ESIC Hospital के हाल है बदहाल, प्रशासन और चिकित्सक ऐसे नियम बना रहे जिससे कोई अस्पताल में अंदर प्रवेश नहीं कर सके

चैन से रोटी खाना चाहते है, हमे लड़ाई नहीं करनी। हमारा मत साफ है। जब तक पांच बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं होगी। धरना ऐसे ही जारी रहेगा और कोई भी दुकान नहीं खोलेगी। ये सुनकर विधायक बोले-इसमें बीजेपी-कांग्रेस जैसा कुछ नहीं है। में आपके साथ खेड़ा हूँ लेकिन, धरना पर बैठने से अपने लोगो को ही परेशानी होगी।

सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई डकैती की पूरी वारदात

डकैतों का सीसीटीवी फुटेज सामने आया। इस वीडियो में साफ दिख रहा कि पांच नकाबपोश एक स्विफ्ट गाड़ी में कमलेश ज्वेलर्स की दुकान के आगे गाड़ी रुकी और कार से उतरते ही एक बदमाश बाहर खड़े गार्ड पर डंडे से वार करता। उसके बाद गार्ड से बंदूक छीनकर अंदर ले जाते। यहां भी बदमाश बंदूक के बट और डंडे से दुकान में मौजूद लोगों को पीटते हैं और गहने लूटने लगते हैं। इसके बाद लाल शर्ट पहने एक शख्स दौड़ता हुआ मदद के लिए शोरूम में दाखिल होता है, जो दुकानदारों के साथ मिलकर बदमाशों पर हमला बोल देता। इसके बाद बदमाश वहा से भाग निकले, लेकिन बदमाश भागते समय शोरूम के मालिक और गार्ड को गोली मार देते। इस वारदात में दुकान के मालिक की मौत हो जाती। तीन अन्य मामूली लोगो को चोट आई। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई।

पोस्ट को शेयर करे