भिवाड़ी मोड़ से मनसा चौक तक बीड़ा की सीईओ सलोनी खेमका के नेतृत्व में अवैध अतिक्रमण कार्यों के खिलाफ कार्यवाही की गई। अवैध अतिक्रमण लोगो ने नालो के ऊपर किया था। इस दौरान भारी पुलिस जाप्ता भी तैनात रहे।
बीड़ा सीईओ ने क्या आदेश दिए
भिवाड़ी में जल भराव की समस्या को देखते हुए सभी नालों की सफाई करवाई जा रही है, लेकिन लोगो ने बीड़ा और रीको के नालो पर ही टीन सेड लगाकर अतिक्रमण कर लिया। जिससे नालो की सफाई करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नाले अवरुध्द होने के कारण जल बराबर की समस्या पैदा हो रही है। इसको देखते हुए बीड़ा सीईओ ने सभी नालो से अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए थे।
ये भी पढ़े: भिवाड़ी मंशा चौक पर महिला ने की आत्मदाह की कोशिश, मकान मालिक पर शोषण का आरोप
इसी को देखते हुए नगर परिषद द्वारा लोगों से अतिक्रमण हटाने की अपील भी की गई थी। लेकिन वह नहीं हटे, जब उनका नुकसान होने लगा तो लोगो ने कहा कि एक घंटा रुक जाइये। उसके बाद अतिक्रमण हटा देना। उनके नुकसान को देखते हुए प्रशासन ने चौक पर एक साइड अतिक्रमण को रोका हुआ है।
बीड़ा तहसीलदार नीरू सिंह
इसी के दौरान बीड़ा तहसीलदार नीरू सिंह के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। कार्यवाही में बीड़ा सीईओ सलोनी खेमका, साथ फूलबाग थाने की पुलिस, नगर परिषद, राहुल, जितेंद्र, बीना, विघुत विभाग के अधिकारी मौके पर उपस्थित थे।