आबकारी निरोधक दल ने इलाके के 12 गाँवो में अवैध शराब के खिलाफ छापामार कार्रवाई की। इस दौरान चार मामले दर्ज किए गए है। आबकारी निरोधक दल ने धीरियावास, लाडमका की ढाणी, टपूकड़ा, गूंगा की ढाणी जखोपुर, मोधोपुर, मीठियावास नगला शाहबाद, शाहबाद, माजरा पीपली, बावनठेडी, तिजारा में दबिश दी। इस दौरान 177 लीटर हथकढ़ शराब बरामद की गई।
WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय
Follow Now
ये भी पढ़े: भिवाड़ी पुलिस ने एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत 48 बदमाशों को गिरफ्तार किया
कार्रवाई में कौन-कौन शामिल रहे
दल को शराब मिलने के बाद आरोपी फरार हो गए है। इस कार्रवाई में अमिमलाल प्रहराधिकारी आबकारी निरोधक दल भिवाड़ी, कुलभूषण मिश्रा सहायक आबकारी अधिकारी बहरोड़ व ईपीएफ जाब्ता मौजूद रहे और कार्रवाई करते कर्मचारी भी शामिल रहे।
WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय
Follow Now
WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय
Follow Now