Headlines

भिवाड़ी के खेत में पड़े कचरे में हुआ धमाका, पास में पतंग उड़ा रहे दो बच्चे घायल, अलवर जिला अस्पताल में रैफर

भिवाड़ी बंदापुर नाके न्यूज़

भिवाड़ी चौपानकी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बंदापुर नाके के पास सरकारी खाली जमीन पर धमाका हुआ और दो बच्चे घायल हो गए। तेज धमाका होने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल बच्चे को अलवर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका अब इलाज चल रहा है। बच्चों के घायल होने के पीछे की घटना के कारण अभी स्पष्ट नहीं है। बताया जा रहा है कि बच्चे कटी पतंग के पीछे भाग रहे थे, इसी दौरान बच्चों का पैर कचरे में पड़ा और पटाखो में पड़ गया और विस्फोट हो गया।

स्थानीय लोगों का कहना है

कचरे में पड़े पटाखे के धागों में आग से धमाका हो गया। जिसके कारण बच्चे उसमे आ गए। दोनों बच्चों का इलाज राजीव गाँधी सामान्य चिकित्सालय अलवर में किया जा रहा है। दोनों बच्चों के चेहरा, हाथ और पैर जगह-जगह से जल गए। बंदापुर नाके के पास पुलिस की टीम जाँच कर रही है। लोगों ने बताया कि कचरे के ढेर में काफी संख्या में ऐसे पटाखों से भरे कट्टे कुछ लोग कचरे के ढेर में फेंक जाते है। जिसके कारण हादसा हुआ।

घायल बच्चों की माँ ने बताया

हादसे में बिहार मुजफ्फरनगर निवासी रोशन पुत्र राजकुमार और चित्रकूट निवासी दीपक पुत्र विक्रम जख्मी है। पहले बच्चों को टपूकड़ा अस्पताल में भर्ती कराया और बाद में दोनों को अलवर रैफर कर दिया। घायल बच्चे की ललिता ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश की रहने वाले है और चौपानकी के कंपनी में मजदूर का काम करते है।

ये भी पढ़े: भिवाड़ी में अलग-अलग जगह पर कचरा फेंका जा रहा है, कचरा का कोई निवारण नहीं

See also  भिवाड़ी के थड़ा गाँव में एक व्यक्ति के घर में घुसकर मारपीट की और उनके बच्चों को अपहरण कर लिया

उनकी बहन बताया कि बच्चे खेत में खेल रहे थे और बाद में तेज धमाका हुआ और दोनो बच्चे घायल हो गए। धमाका होने के बाद बच्चे चार फीट दूर जा गिरे। जिसके लोगों बच्चे को उनके अलवर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया और उनका इलाज चल रहा है।

ताहिर कॉलोनी की सुनीता ने बताया

घायल बच्चों के पड़ोसन ने बताया कि दीपक और रोशन घर के कुछ दुरी पर पतंग उड़ा रहे थे। जिसके बाद पतंग कट गई और जिसको लेने के लिए घर के करीब 200 मीटर दूर खाली जमीन पर भाग रहे थे। जमीन पर कुछ विस्फोटक सामान था जिस पर बच्चों का पैर पड़ गया और विस्फोट हो गया। दोनों बच्चे बुरी तरह घायल हो गए।

चौपानकी थाना के प्रभारी नत्थूलाल ने बताया

उन्होंने बताया कि पुलिस किसी प्रकार की कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है। बंदापुर नाके के पास खाली जमीन पर जाकर जाँच की गई, तो सामने आया कि फोड़ने वाले पटाखे खाली जमीन पर पड़े हुए थे। जिसमे धागा खींचने पर आवाज आती है। इन्ही धागा वाले पटाखे के कारण धमाका हुआ है। इसकी जाँच की जा रही है।

पोस्ट को शेयर करे