भिवाड़ी के आलमपुर में स्थित कृपाल कॉलोनी में रहने वाले एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने के बाद यूआईटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फांसी के फंदे से उतारकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। वही परिजनों की उपस्थित्ति में पोस्टमॉर्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया।
यूआईटी थाना के HM टोकन ओझा ने बताया
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के अलीगढ का रहने वाला अवनीश यादव पुत्र गजराज सिंह भिवाड़ी के आलमपुर में कृपाल कॉलोनी में किराए का कमरा लेकर रह रहा था।
ये भी पढ़े: भिवाड़ी में एक सप्ताह के अंदर दो डिलीवरी बॉयस की हादसे में मौत हो गई
जिसने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मृतक अवनीश यादव अपने भाई के साथ यहाँ रहता था। इसका भाई कंपनी में ड्यूटी करने गया था और उसके पीछे से उसने फंदा लगा लिया।
मृतक अवनीश की पहचान
अवनीश भिवाड़ी में कहरानी में स्थित कार्ड्स केबल कंपनी में काम करता था। उसकी शादी के कुछ ही महीने हुए थे। वह शादी के बाद पहली बार भिवाड़ी आया था। मृतक अवनीश के छोटी बहन है, जो उत्तर प्रदेश के गांव में रहती है। अवनीश का भाई भिवाड़ी के एक निजी कंपनी में काम करता है। अवनीश की पत्नी और माता-पिता सभी उत्तर प्रदेश गांव में ही रहते है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया। अवनीश के आत्महत्या करने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।