भिवाड़ी बाईपास पर एक भायानक हादसे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बाईपास पर भरे पानी में हुआ था हादसा। एक ओर से कार तेज रफ्तार आ रही और दूसरी और से बस आ रही थी। कार तेज रफ़्तार में बस के ऊपर से जा गुजरी और दूसरी और जाकर गिरी। यह हादसा कैमरे में कैद हुआ मात्र 6 सेकंड का है। यह हादसा इतना भायानक था लोगो के रोंगटे खड़े हो गए।
हरियाणा रास्ता बंद
यह हादसा बरसात के पानी भरे रहने के कारण हुआ था। हरियाणा वालो की और से पानी बंद किये जाने के कारण पानी यहां भरा है, जिसके कारण NH 919 हाइवे बंद है।
ये भी पढ़े: जलभराव ने अलवर भिवाड़ी मेगा हाइवे को किया बंद, जलभराव को लेकर लोगो को परेशानी
आने-जाने का यही रास्ता स्टेट हाइवे 25 है पानी रोकने के लिए इसी रास्ते पर मिट्टी का बांध लगाया है। जहा पर कार बस के ऊपर से उछली थी। अभी तक चालक के बारे में कोई जानकारी नहीं है।