Headlines

भिवाड़ी में छठ पूजा का महापर्व की धूमधाम, यूआईटी सेक्टर 5 में होगा बड़ा आयोजन

भिवाड़ी यूआईटी सेक्टर 5 न्यूज़

औद्योगिक नगरी भिवाड़ी में इस बार छठ महापर्व की धूम रहने वाली है। यह पर्व भिवाड़ी में खास अंदाज में मनाया जाता है। इसका सबसे बड़ा आयोजन यूआईटी सेक्टर 5 में होता है। जिसकी व्यवस्था छठ विकास समिति द्वारा की जाती है। यहाँ पर दो दिनों से तालाब की सफाई की जा रही है, जिसमे पानी भरा जाएगा और फिर तालाब पर छठ पूजा का आयोजन किया जाएगा।

WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now

छठ पूजा कहा-कहा मनाई जाएगी

छठ पूजा सभी सोसाइटियों में धूमधाम से मनाई जाएगी। भिवाड़ी शहर के विभिन्न सेक्टरों और सोसाइटियों में छठ पूजा का महापर्व बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। जिसमे RHB और यूआईटी के सेक्टर भी शामिल है। इस दौरान शहर के प्रमुख बाजारों जैसे-सेंट्रल मार्केट, हेतराम चौक, फूलबाग चौक, सांथलका और हरचंदपुर में छठ पूजा की सामग्री से सजी दुकानों में लोगों की भीड़ देखी जा सकती है।

छठ पूजा की विशेष सामग्री

इस दौरान छठ पूजा की सामग्री-जैसे-सूप और दाउरा, ठेकुआ, केला, नारियल, सेब, गन्ना, पान, सुपारी, दीपक, अगरबत्ती और विशेष रूप से खरना के प्रसाद के लिए लौकी की खरीदारी हो रही है। महिलाओं के लिए इस पर्व का खास महत्व है। जिसमें पवित्र गंगाजल, साड़ी, कपडे, सिंदूर और चूड़ी जैसे शृंगार सामग्रियां भी पूजा सामग्री में शामिल है। साथ ही, मिट्टी के हाथी, सूर्य की प्रतिमा, लौटा और कलश की बिक्री भी अधिक हो रही है।

WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now

सेक्टर 5 के विकास समिति के सचिव संजीव ने बताया

उन्होंने बताया कि छठ महापर्व सूर्य देवता को समर्पित होता है। यह पर्व परिवार की सुख-शांति, समृद्धि, स्वास्थ्य और मंगलकामनाओं के लिए किया जाता है।

READ  भिवाड़ी बाबा मोहन राम के मेले में आयी 6 साल की बच्ची की तालाब में डूबने से मौत

ये भी पढ़े: इनर व्हील ऑफ़ भिवाड़ी की तरह से इंस्टालेशन सेरेमनी कार्यक्रम, माधुरी गुप्ता नई प्रेसिडेंट

भिवाड़ी शहर में कृत्रिम घाट बनाए जा रहे है और सभी घाटों की सफाई की जा रही है। इस चार दिवसीय आयोजन में नहाय खाय, खरना, संध्या अधर्य और उषा अधर्य के साथ कार्यक्रम संपन्न होगा।

नहाय खाय का महत्व

नहाय खाय के दिन व्रत करने वाली महिलाएं तालाब या नदी में स्नान करती है। यदि ऐसा संभव नहीं हो तो घर पर भी स्नान कर सकती है। इस दिन व्रत करने वाली महिलाएं सात्विक आहार ग्रहण कर खुद को पवित्र करती है और छठ पूजा के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार होती है। इस दिन का भोजन व्रतियों के अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है और यह पूजा के शुद्धता की शुरुआत मानी जाती है। भिवाड़ी में छठ महापर्व की तैयारियां जोरों पर है और सभी वर्गों के लोग इस धार्मिक और सांस्कृतिक पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए तैयार है।

पोस्ट को शेयर करे
WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now