महिला कर्मचारियों से भरी बस और एक पिकअप में भिड़ंत, 16 महिलाओं सहित 20 लोग घायल

भिवाड़ी कोटकासिम न्यूज़

40 कर्मचारियों से भरी बस खैरथल से खुशखेड़ा जा रही थी। महिला कर्मचारियों की भरी बस और एक पिकअप के बीच आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई और सड़क पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। यह घटना कोटकासिम किशनगढ़ रोड पर हुआ। इस घटना में पिकअप में सवार दो लोगो समेत 28 महिला कर्मचारी घायल हो गई है। एंबुलेंस की मदद से घायलों को जल्दी से कोटकासिम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहा से एक समेत चार लोगो को गंभीर हालत मि जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया।

कंपनी कर्मचारी उर्मिला ने बताया

उर्मिला खैरथल के भोजपुर में रहती है। उसने बताया कि वह रोजाना की तरह खैरथल से कंपनी की बस में बैठकर खुशखेड़ा जा रही थी, तभी कोटकासिम के पास सामने से आ रही एक पिकअप ने उनकी बस को जोरदार टक्कर मारी। इस दुर्घटना में महिलाओ को पैर, सिर और कमर में ज्यादा चोटें लगी है। खुशखेड़ा में संचालित फिएम कंपनी के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

बस ड्राइवर ने बताया

बस ड्राइवर मुजाहिर ने बताया कि कोटकासिम के पास सामने से आ रही पिकअप ने बस की ओर मुड़कर टक्कर मारी। ड्राइवर ने बस को बचाने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहा।

ये भी पढ़े: ग्रामीणों ने किया विरोध शराब गोदाम का लाइसेंस रद्द, जिला आबकारी विभाग ने जारी किये आदेश

बस सड़क की नीचे जाने के बाद पलट भी सकती थी। इस दुर्घटना में कई महिलाओं को चोटें आई है। ड्राइवर रोजाना खैरथल के भोजपुर से करीब 40 महिलाओं को कंपनी ले जाकर छोड़ता था।

See also  आरोपियों ने इंस्टाग्राम पर बनाई थी गैंग, ज्वेलरी लूट व हत्या की वारदात की प्लानिंग भी इंस्टाग्राम पर हुई

डॉक्टर हरीश जाखड़ ने बताया

कोटकासिम के सीएचसी प्रभारी डॉक्टर ने बताया कि 20 घायलों को कोटकासिम अस्पताल लाया गया, जिनमे से पांच लोगो को अलवर जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। बाकी सभी महिलाओं का इलाज कोटकासिम में किया जा रहा है। एक व्यक्ति के सर में फ्रैक्चर होने की संभावना है। घटना में कोई कैजुअल्टी नहीं हुई।

पोस्ट को शेयर करे